मोबाइल नेटवर्क के बंद होने पर भी सम्पर्क कैसे रखें
बिना इंटर्नेट | बिना एस एम एस | बिना फ़ोन कॉल
ब्रिजीफ़ाई इंस्टॉल करें
यह ऐप आपको ब्लूटूथ के ज़रिया चैट करने देती है। हर मैसेज एक फोन से दूसरे फोन जाता है, जिस के बाद वह गंतव्य फोन तक ब्लूटूथ की मदद से पहुँचता है।इस का मतलब यह है, कि जितने ज्यादा लोगों के पास ये एप्लीकेशन इन्सटाल्ड है, उतना ही ज्यादा नेटवर्क की मज़बूती होगी, और उतने ही ज्यादा लोग एक दूसरे से संपर्क कर पाएंगे। बाहर निकलने से पहले यह एप्लीकेशन इनस्टाल करें और एक बार मित्रों के साथ जांच करें।
इंस्टॉल करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की फ़ोन का ब्लूटूथ ऑन है
यदि आपको ऐप पर आसपास के लोग नहीं दिखाई देते हैं तो:
- एर्प्लेन / फ्लाइट मोड को चालू-बंद करें
- शायद आप को बैटरी की अनुकूलन आदि सेटिंग को बदलना पड़ सकता है
- ऐप को बंद करके खोलें
ध्यान रखें
- ब्रॉड्कैस्ट मोड में आपके संदेशों की कोई निजिता नहीं होगी, आसपास के सभी लोग वह संदेश देख पाएँगे
- यदि आप अपना नम्बर ऐप के साथ सत्यापित करते हैं तो वह नम्बर ब्रॉड्कैस्ट ग्रूप में सभी को दिख सकता है
- याद रखें की संदेश कभी कभी कुछ देर से और कुछ ग़लत क्रम में आ सकते हैं
याद रखें:
- अपना फ़ोन चार्ज कर लें
- पूरी तरह चार्ज्ड पॉवर बैंक ले कर निकलें
- फ़ोन व पॉवर बैंक के चार्जर भी साथ रखें
- फ़ोन में टॉक-टाइम व डेटा का रीचार्ज करा लें
- गूगल मैप्स (कम बैटरी उपयोग के लिए) या वट्स ऐप (ज़्यादा बैटरी उपयोग) से अपने स्थान की लाइव ख़बर अपने दोस्तों और घर वालों को दीजिए
- वीडियो के लिए इन्स्टग्रैम लाइव का प्रयोग करें। इस से आपके फ़ोन खो जाने के बावजूद भी आपके सभी वीडियो ऑनलाइन रहेंगे
यह सब करके अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहें और सुरक्षित रहें।